दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जब पं. जसराज ने सरकार को दिए थे सुझाव, जताई थी नाराजगी - पंडित जसराज का निधन

By

Published : Aug 17, 2020, 9:34 PM IST

प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया है. न्यूजर्सी में हृदयाघात के कारण पंडित जसराज का निधन हुआ. वह 90 वर्ष के थे. तकरीबन 15 साल पहले मीडिया से बात करते हुए पंडित जसराज ने कहा था कि अगर सरकार नहीं समझी तो जितने भी हमारे डॉक्टर्स हैं, सभी अमेरिका चले जाएंगे. बहुत सारे भारतीय अमेरिका में बड़ी-बड़ी पोस्टों पर तैनात हैं. इतना ही नहीं नासा में भी भारतीय काम कर रहे हैं और बड़ी पोस्टों पर हैं. नासा का प्रमुख भले ही अमेरिका का होता है, लेकिन सारे सोच विचार भारतीयों के होते हैं. एशियन का दिमाग इतना तेज होता है कि उन्हें अभी भी कम्पूटर की जरूरत नहीं पड़ती है. उनका दिमाग कम्प्यूटर जैसा तेज चलता है. अगर सरकार सही समय पर कदम नहीं उठाती है तो सभी वैज्ञानिक, डॉक्टर्स अमेरिका चले जाएंगे. उन्होंने कहा था कि कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी मेरे नाम से स्कालरशिप देती है. वो भी तीन लोगों को दे रही है. हमारे विश्वविद्यालय इस दिशा में कुछ सोचेंगे कि पंडित भीम सेन जोशी, पंडित रविशंकर या उस्ताद अली अकबर के लिए कुछ करें. हमारे विश्वविद्यालयों के दिमाग में ही नहीं आता है कि यह ऐसी हस्तियां हैं जो दोबारा लौट कर नहीं आएंगी. आज भी मौका है, समझ जाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details