देखें वीडियो : ननकाना साहिब हमले पर पाकिस्तानी सांसद बयान - गुरुद्वारे पर उन्मादी भीड़ ने हमला किया
पाकिस्तान में पवित्र सिख तीर्थ ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को उन्मादी भीड़ ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया. साथ ही गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस दौरान काफी श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंस गए थे. यह हमला सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुआई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में किया. इसपर पाकिस्तान से सांसद महिंद्रपाल सिंह ने कहा कि अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है. इस सांसद के अनुसार इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए. ये एक परिवारिक मसला है, धर्म का नहीं. जो भी दोषी है उसे सजा दि जाएगी. इमरान खान ने इस पर दुख जताया है. देखें वीडियो में सांसद की प्रतिक्रिया...