रथ यात्रा पर पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपने अनोखे सैंड आर्ट से चौंकाया, देखें वीडियो - ABC Coffee Curing area Chikmagalur
ओडिशा में पावन रथ यात्रा (Rath Yatra) के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट (International Sand Artist) पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ((Padma Shri Sudarsan Pattanaik ) ने पुरी समुद्र तट (Puri Sea beach) पर इस बार एक अनोखा सैंड आर्ट (Sand Art) तैयार कर सभी को चौका दिया. इस बार सुदर्शन ने बालू से रथ तैयार किया है जो कि सबसे छोटा सैंड आर्ट माना जा रहा है. यह सैंड आर्ट केवल 6.1 इंच ऊंची है. बालू के इस रथ पर भगवान श्रीजगन्नाथ विराजमान हैं. सुदर्शन का यह छोटे सा बालू रथ अब चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि रथ यात्रा से ठीक एक दिन पहले रविवार को सुदर्शन पटनायक ने दुनिया की सबसे बड़ा सैंड आर्ट बनाने का प्रयास किया था. उन्होंने भगवान श्रीजगन्नाथ के रथ ( sand art of Lord Jagannath's chariot) नंदीघोष रथ की 3डी सैंड आर्ट बनाई, जो 43.2 फीट लंबी और 35 फीट चौड़ी थी.