एलएमओ लाने के लिए विशाखापट्टनम पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस - लिक्विड मेडिकल
देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन गैस की भारी किल्लत के बीच 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंची है. यहां स्थित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की 100 टन से अधिक गैस को इन टैंकरों में लोड किया जाएगा. इसके बाद इसे मेडिकल ऑक्सीजन गैस की कमी से जूझ रहे राज्यों तक पहुंचाया जाएगा.