राम मंदिर पर ट्रस्ट का एलान, ओवैसी और उमा भारती की प्रतिक्रियाएं - उमा भारती
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का एलान होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र 11 फरवरी को समाप्त होगा. यह घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ऐसा लगता है कि बीजेपी चिंतित है. इसके उलट भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि वह इस फैसले से खुश हैं और यह एक नया अध्याय है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की राह तैयार करने का श्रेय देश की जनता को जाता है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:57 AM IST