OBC Bill पर पीएम मोदी को ओवैसी का जवाब, प्यार किया तो डरना क्या ? - हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी
लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार की नीयत ओबीसी समुदाय के लोगों का कल्याण करना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बस वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही है. सरकार को चुनौतीभरे लहजे में ललकारते हुए ओवैसी ने लोक सभा में कहा कि क्यों डर रही है सरकार, जब प्यार किया तो डरना क्या ? ओवैसी ने अपने संबोधन के अंत में मिर्जा गालिब का एक शेर भी पढ़ा. उन्होंने कहा कि विधेयक बिना शक अच्छा है. बकौल ओवैसी, 'गालिब ने बड़ा खूब कहा था, 'ये जो तमाशा मैं देखता हूं, ...दुनिया मेरे आगे होता है शब-ए-रोज, तमाशा मेरे आगे'