दिल्ली

delhi

बेल्ट के सहारे बांध रखी थीं 500-500 की गड्डियां

ETV Bharat / videos

कर्नाटक : कमर में बेल्ट के सहारे बांध रखी थीं 500-500 की गड्डियां, देखें वीडियो - कर्नाटक में विधानसभा चुनाव

By

Published : Apr 6, 2023, 7:09 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त है. जगह-जगह चेकपोस्ट पर तलाशी ली जा रही है. दावणगेरे के न्यामती तालुक में जीनाहल्ली चेक पोस्ट पर बाइक सवार दो लोगों से बुधवार रात साढ़े सात लाख रुपये बरामद किए गए हैं. इन लोगों ने कमर में रुपयों की गड्डी बेल्ट के सहारे बांध रखी थीं. आरोपियों की पहचान शिवमोगा के शिकारपुर के रहने वाले सैफुल्ला और कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों के पास से अधिकारियों ने करीब 7.5 लाख रुपये बरामद किए हैं. बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस और अधिकारी यहां जीनाहल्ली चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ा. इस मामले में अधिकारियों ने आरोपियों से उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा और पैसे जब्त कर लिए गए क्योंकि आरोपी ने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया था.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details