2023 में हैदराबाद आरपीओ से 7.85 लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी किए गए - passport office
By PTI
Published : Dec 30, 2023, 8:22 AM IST
हैदराबाद में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) 2023 में जारी किए गए पासपोर्ट की संख्या के मामले में देश में पांचवें स्थान पर रहा. पिछले साल के 6.43 लाख की तुलना में इस साल ये आंकड़ा 7.85 लाख से ज्यादा हो गया. आरपीओ ने कहा कि उसने क्षेत्र में पासपोर्ट सेवाओं की बढ़ती मांग के जवाब में पूरे साल शनिवार को विशेष अभियान शुरू किया था.
रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर जे. स्नेहजा ने कहा कि तेलंगाना राज्य हज समिति के सहयोग से, हज यात्रा के लिए आवेदनों में तेजी लाने के लिए आरपीओ में एक विशेष काउंटर बनाया गया है, जिसके जरिए पिछले 10 दिनों में 400 से ज्यादा अनुरोधों पर कार्रवाई की गई है.
आरपीओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नवंबर 2023 तक भारत ने सामूहिक रूप से सभी क्षेत्रों में 1.5 करोड़ से ज्यादा पासपोर्ट और पासपोर्ट से संबंधित यात्रा दस्तावेज जारी किए हैं. ये अपने नागरिकों को समय पर और कुशल पासपोर्ट सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.