कर्नाटक : वृद्धाश्रम में बनाई जा रहीं गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्तियां
कर्नाटक के उडुपी जिले में एक वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग लोग गणेश प्रतिमा बनाकर आश्रम के लिए आर्थिक सहायता कर रहे हैं. मूर्तिकार विनय अचार के निर्देश से लोग मिट्टी से गणेश भगवान की मूर्तियां बना रहे हैं. यह मूर्तियां पूर्ण रूप से इको-फ्रेंडली हैं. इसमें बीज डाला गया है, इस कारण मिट्टी में डालने से पौधे उग आएंगे. यह मूर्तियां मिट्टी से बनाई जा रही है, इसमें किसी प्रकार के कृत्रिम रंग का प्रयोग नहीं किया गया है. इन मूर्तियों को वृद्धाश्रम के लोग सौ रुपये में बेच रहे हैं. इससे जमा होने वाले पैसों का उपयोग आश्रम में किया जाएगा.
Last Updated : Aug 22, 2020, 8:16 PM IST