सोने की तस्करी का मामला : विपक्षी दलों का प्रदर्शन, सीएम विजयन से मांगा इस्तीफा - मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
केरल में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच सोने की तस्करी वाले मामले को लेकर विपक्षी दल राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इस मामले के तार सीएम कार्यालय से जुड़े हैं. युवा कांग्रेस और युवा मोर्चा, बीजेपी की युवा शाखा ने पूरे केरल में विरोध प्रदर्शन किया.