हरियाणा : लॉकडाउन के दौरान बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता
कोरोना महामारी की वजह से लगभग दो महीनों से लॉकडाउन में लोग जीने को मजबूर हैं. ऐसे में बच्चों का खुली हवा में खेलना-कूदना भी बंद है. इससे बच्चों में तनाव देखा जा रहा है. इस बीच हरियाण में नूह जिले के डिप्टी कमिश्नर पंकज के आदेश पर बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बच्चों के लिए घर पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता बीती आठ मई से शुरू की. यह ऑनलाइन प्रतियोगिता वाट्सएप के जरिए आयोजित की गई. इसके तहत बच्चों को आयु के हिसाब तीन अलग-अलग श्रेणियों (3-6 वर्ष, 6-11 वर्ष, 11-14 वर्ष) में बांटा गया. आज यह प्रतियोगिता खत्म हो गई. अब इसका परिणाम आएगा और विजेता प्रतियोगियों को ईनाम दिया जाएगा.