जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के सामने आतंकी का आत्मसमर्पण, सामने आया वीडियो - मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया. यह जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने दी. बताया जा रहा है कि गुलशनपुरा का एक आतंकवादी इस साल 25 सितंबर से फरार चल रहा था, उसने कल सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके पास से एके राइफल बरामद की गई है.