Lok Sabha Speaker Angry : संसद में तख्तियों पर बिफरे ओम बिरला, सांसदों को लगाई फटकार - lok sabha disruptions
लोक सभा स्पीकर गुस्से में (Lok Sabha Speaker Angry) आज हंगामा कर रहे सांसदों पर बिफर पड़े. उन्होंने संसद में तख्तियों के साथ नारेबाजी कर रहे सांसदों को फटकार भी लगाई. स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से कहा कि उन्हें ओबीसी सूची से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा करनी चाहिए. हंगामे के कारण लगातार हो रहे स्थगन को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कल विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भी सांसदों को चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्पीकर ओम बिरला की फटकार के बाद सांसदों को अपनी सीटों पर बैठते देखा गया.