दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मानवता शर्मसार : मृतक वृद्धा को गड्ढे में फेंका - जेसीबी मंगाकर गड्ढा खुदवाया

By

Published : Apr 30, 2021, 10:49 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ कुंडा तहसील क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. ग्रामीणों ने महिला के घर के सामने ही कब्र खुदवाई और शव को घसीटते हुए उस गड्ढे में डालकर दफना दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार कुंडा तहसील क्षेत्र के उदयपुर के रहने वाले रामचरण की काफी पहले मौत हो गई थी. उनकी पत्नी घर में अकेले रहतीं थीं. उनके परिवार में कोई नहीं था. कुछ दिनों से वह बीमार चल रहीं थीं. इसी बीच उनकी मौत हो जाती है. गांव के लोग महिला के घर के सामने एकत्र हुए. इन लोगों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय जेसीबी मंगाकर गड्ढा खुदवाया और शव को घसीटते हुए गड्ढे में दफन कर दिए. इस प्रकरण की एसडीएम तथा सीओ कुंडा द्वारा संयुक्त जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details