दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शराब के नशे में नदी में बहा बुजुर्ग, वीडियो हुआ वायरल - वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Jul 21, 2021, 5:40 PM IST

मध्य प्रदेश स्थित रायसेन के बेगमगंज थाना क्षेत्र में नशे की हालत में उफनती नदी पार करते (old man fell into bina river) समय एक बुजुर्ग नदीं में बह गया. बारिश के कारण बीना नदी उफान पर थी. बता दें बरखेड़ा घाट के पुल पर पानी होने के बाद भी एक वृद्ध शराब के नशे(drunken man fell into bina river) में पैदल ही पुल पार करने लगा. कुछ दूर लड़खड़ाते हुए चलने के बाद बुजुर्ग नदी के तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं पाया और नदी में गिर गया.बुजुर्ग नदी में काफी देर तक बहता रहा. हालांकि बुजुर्ग ने किनारे आते ही तैरकर अपनी जान बचा ली. वहां खड़े ग्रामीणों ने बुजुर्ग को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details