हरिद्वार में STF की बड़ी छापेमारी, 4 करोड़ से अधिक की पुरानी करेंसी बरामद
विधानसभा चुनाव को नजर रखते हुए स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार देर शाम उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की गई है. एसटीएफ ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से चुनावी माहौल को बिगाड़ने, इनकम टैक्स चोरी, ब्लैक मनी और हवाला जैसे मामलों के मद्देनजर एसटीएफ हिरासत में लिए लोगों से पड़ताल कर रही है. इस मामले में एसटीएफ द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है.