दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा में नर्तकियां देती हैं प्रस्तुति - Odissi dancers perform

By

Published : Jul 1, 2020, 7:16 PM IST

जगन्नाथ रथ यात्रा के 9वें दिन भगवान जगन्नाथ गुंडिचा मंदिर से श्रीधाम लौटते हैं. भगवान की रथ यात्रा तीन चरणों में होती है. बाहुड़ा यात्रा इसके दूसरे चरण में होती है. महाप्रभु अपनी बहन देवी सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र के साथ गुंडिचा से श्रीधाम के लिए प्रस्थान करते हैं. भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा को 'बाहुड़ा यात्रा' के नाम से जाना जाता है. बाहुड़ा यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपनी पत्नी देवी लक्ष्मी से भी मिलते हैं. यह रस्म गजपति राजा के महल के सामने निभाई जाती है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने रथ में ही प्रतीक्षा करते हैं. देवी लक्ष्मी से भगवान की भेंट के बाद रथ आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करता है. बाहुड़ा यात्रा के दौरान तीन रथों के सामने ओडिसी नर्तकियां अपनी प्रस्तुति भी देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details