दिल्ली

delhi

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अंदाज में किया भारतीय एथलिटों किशोर और नीरज का अभिनंदन

ETV Bharat / videos

Watch : सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अंदाज में किया भारतीय एथलीट किशोर और नीरज का अभिनंदन - सुदर्शन ने रेत कला के माध्यम से किशोर को बधाई दी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 10:57 AM IST

ओडिशा के पुरी में रहने वाले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने चीन में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में पदक जीतने वालों का अपने अंदाज में अभिनंदन किया है. खासतौर से ओडिशा के किशोर जेना और नीरज चोपड़ा के लिए. भाला फेंक प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो मेडल जीते. एक ओर जहां भारत की शान नीरज चोपड़ा ने एशियाई खेलों में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, ओडिशा के ही रहने वाले किशोर जेना ने रजत पदक हासिल किया. जेना पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे थे. नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर तक भाला फेंक कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया था. वहीं किशोर जेना ने 87.54 मीटर कर भाला फेंका था. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने पुरी सुमुद्र तट पर रेत से खूबसूरत पेंटिंग बनाकर दोनों सितारों को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने रेत पर दो पदकों एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक को उकेर कर विजेताओं के नाम अंग्रेजी में लिखे हैं. सुदर्शन ने सैंड आर्ट के माध्यम से महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना की है कि वे आने वाले दिनों में किशोर और अधिक कृपा करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details