Odisha News: फिल्म 'शोले' की तरह प्रेमिका को शादी के लिए मानने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक - पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
बोलांगीर: हाई-वोल्टेज ड्रामा में बोलंगीर के देवगांव थाना क्षेत्र के कुथुरला गांव में सोमवार को एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी के लिए राजी करने के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक की पहचान जिले के कुथुरला गांव के पिंटू हरिपाल के रूप में हुई है. गांव कुथुरला निवासी पिंटू हरपाल बोलंगीर कस्बे की एक लड़की से प्रेम करता था. सोमवार को दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और लड़की ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया. इस पर परेशान पिंटू पानी की टंकी पर चढ़ गया.
वहां से उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फोन रिसीव करने की बात कही, नहीं तो वह पानी की टंकी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगा. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पिंटू को नीचे उतारने का अभियान चलाया. तब तक सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे. जैसे ही बचाव दल ने टावर पर चढ़ना शुरू किया, पिंटू ने अपनी जेब में रखी कुछ गोलियां खा लीं. दमकल कर्मियों ने उसे नीचे उतार कर कुछ ग्रामीणों की मदद से तुरंत देवगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया.