ओडिशाः कोविड मरीज के लिए मंत्री बने एम्बुलेंस ड्राइवर - बरगड़ जिले के सोलेहा ब्लॉक
देश में कोरोना की स्थिति जिस प्रकार भयावह रूप लेने लगी है. ऐसे में ओडिशा के ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री द्वारा कोविड मरीज को अस्पताल पहुंचाने की खबर सामने आई है. यह घटना बरगड़ जिले के सोलेहा ब्लॉक की है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि श्रम मंत्री सुशांत सिंह किस प्रकार खुद ही एम्बुलेंस चलाकर ताबड़ गांव के कोविड मरीज को लेने पहुंच गये. उन्होंने मरीज को सही वक्त पर सोहेला अस्पताल में भर्ती कराया और बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का भी डॉक्टरों को निर्देश दिया.