दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पर्यावरण संरक्षण के लिए इस इस शख्स ने खुद को किया समर्पित - environment protection

By

Published : Jul 28, 2021, 11:00 PM IST

ओडिशा के पर्यावरणविद (Odisha environmentalist) जो 1961 पर्यावरण की सुरक्षा करते आ रहे हैं. कंटिलो निवाली यह शख्स 72 वर्ष की उम्र में भी अपने भीतर पर्यावरण के प्रति प्रेम (love for environment) और पौधरोपण को लेकर जज्बा आज भी जागरूक है. 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार पौधरोपण (plantation) किया था. उसके बाद से वे लगातार पौधरोपण करते आए हैं. केवल इतना ही नहीं, वे अन्य लोगों को भी पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हैं. उनका मानना है कि यह केवल एक व्यक्ति के प्रयास से संभव नहीं है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा. बौद्ध जिले के लुम्बिनी उद्यान, नयागढ़ जिले में उद्यान, सबरपल्ली विश्वास उद्यान आदि उनके प्रयास का फल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details