ओडिशा के आर्टिस्ट ने माचिस की तीलियों से बनाया आर्मी टैंक का मॉडल - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्रतिकृति
सेना दिवस के अवसर पर ओडिशा के पुरी के एक आर्टिस्ट सास्वत राजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना के टैंक का मॉडल बनाया है. सास्वत को नौ इंच ऊंचे और आठ इंच चौड़े इस मॉडल टैंक को बनाने में छह दिन लगे. इसमें कुल 2254 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल हुआ. पुरी के कुंभरापडा के रहने वाले सास्वत साहू ने इससे पहले दिसंबर में माचिस की तीलियों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की प्रतिकृति बनाई थी.