टिक टॉक बैन होने से नाखुश टीएमसी सांसद नुसरत जहां, जानें क्या कहा - उल्टा रथ यात्रा सेलिब्रेशन
नुसरत जहां ने कोलकाता में इसकॉन की ओर से आयोजित उल्टा रथ यात्रा सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने टिक टॉक बैन होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टिक टॉक एक मनोरंजन एप है. यह आवेग में लिया गया फैसला है. रणनीतिक योजना क्या है? उन लोगों का क्या जो बेरोजगार होंगे. लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी झेलना पड़ेगा. मुझे बैन से कोई दिक्कत नहीं क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है. लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा.