पति निखिल संग दुर्गा पंडाल में ढाक बजाती नजर आईं नुसरत जहां, देखें वीडियो - Nusrat Jahan and husband Nikhil Jain play dhaak
टीएमसी सांसद और बंगाला अभिनेत्री नुसरत जहां, अपनी शादी के बाद पहली बार दुर्गा पूजा में शामिल हुई. मां काली की पूजा-अर्चना के दौरान नुसरत के साथ उनके पति भी नजर आए. लाल रंग की साड़ी में सुनहरे गहनों के साथ सजी-धजी नुसरत ने आरती कर दुर्गा मां से प्रार्थना की और अपने मंगलमय जीवन की कामना की. इस दौरान दंपत्ति के साथ उनके कई परिचित भी मौजूद रहे. दुर्गा पूजा को लेकर नुसरत कितनी उत्साहित थीं, इसका अंदाजा उन्हें देखकर ही लगाया जा सकता है. ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच नुसरत ने न सिर्फ ठुमके लगाए. बल्कि खुद भी जोर-जोर से ढोल बजाए. अपने पति निखिल संग ढोल-नगाड़ें बजाते हुए नुसरत बिल्कुल मंत्रमुग्ध थीं. इसके बाद उन्होंने रस्मो-रिवाज मानते हुए हाथ में फूल लेकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित किये. आपको बता दें, नुसरत कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में अपने पति के साथ मां दुर्गा के दर्शन करने गई हुईं थीं. नौ रात्री का पावन पर्व चल रहा है. इस उत्सव में नौ दिन मां काली के नौ रुपों को पूजा जाता है. वैसे तो यह त्यौहार देश भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन बंगाल में इस पर्व का मजा ही कुछ और है. यहां लोग नौ रात्री का आयोजन देखने देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं.
TAGGED:
नुसरत जहां ने बजाया नगाड़ा