रईसजादों का स्कॉर्पियो पर स्टंट, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू - नोएडा में स्कार्पियों पर स्टंट
नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित अंडर पास में एक बार फिर रईसजादों का स्टंट देखने को मिला है. अंडर पास में चलती स्कॉर्पियो की बोनट और छत पर बैठकर रईसजादों ने स्टंट किए. इस दौरान वीडियो भी बनाकर वायरल किए गए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. खुले आम सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ा रहे इन रईसजादों को वीडियो में देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST