दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शर्मनाक : अस्पताल कर्मियों ने कोरोना संक्रमित शख्स का शव गड्ढे में फेंका - शव को गड्ढे में फेंका

By

Published : Jun 7, 2020, 1:43 PM IST

भारत के 35 प्रदेश कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी भी इनमें शामिल है. भले ही अलग-अलग स्तरों से कोरोना महामारी के प्रति संवेदनशील होने की अपील की जा रही हो, लेकिन संकट के इस समय में असंवेदनशील और भयाक्रांत लोगों की भी कोई कमी नहीं है. ऐसी ही असंवेदनशीलता सामने आई जब एक शव के साथ दुर्व्यवहार का शर्मनाक कृत्य सामने आया. घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि कोरोना संक्रमित मरीज के शव को सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने गड्ढे में फेंक दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव चेन्नई के एक व्यक्ति का है, जिसे सीने में दर्द होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. शख्स के परिजन अंतिम संस्कार कराने में असमर्थ थे. जिसके बाद अस्पताल वालों की बड़ी लापरवाही का यह वीडियो सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details