एंबुलेंस न मिलने पर बांस की झोली में अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला - झोली में अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला
राज्य सरकार और केंद्र सरकारें एक ओर जहां नागरिकों के सभी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर गंभीर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों का फंड भी दिया जा रहा है. फिर भी लोग मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझ रहे हैं. इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब महाराष्ट्र के धुले में एंबुलेंस न होने के कारण परिवार के लोगों ने बांस की झोली बनाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया.