दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

टीकाकरण के सवालों पर भड़के डीएम, बोले- कोई नहीं मरेगा, मैं जिम्मेदारी लेता हूं

By

Published : May 22, 2021, 9:41 PM IST

मध्य प्रदेश के पिछड़े बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन की जागरूकता के अभाव में लोग ना केवल वैक्सीन लगवाने से मना कर रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य महकमे कि जो टीमें गांव में वैक्सीनेशन को जा रही है उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट तक पर उतारू हो रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव, खुद गांव वालों को जब समझाइश देने एक गांव में पहुंचे तो एक ग्रामीण महिला कलेक्टर पर ही भड़क गई और टीका लगवाने से मना करते हुए कह दिया कि यदि टीका लगवाने से हम मर गए तो कौन जिम्मेदार होगा. महिला के इस जबाव से कलेक्टर आशीष भार्गव को गुस्सा आ गया और उस महिला के जवाब पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि क्या वैक्सीन लगवाने वाले पागल हैं. सब लोग टीका लगवाने के बाद मर गए क्या? मेरी गारंटी है, मैं जिम्मेदारी लेता हूं, किसी को कुछ नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details