चारधाम परियोजना की क्या है स्थिति, नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी - राष्ट्रीय राजमार्ग चार धाम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि उत्तराखंड में चारों धामों (गंगोत्री, यमनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ) को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होना है. यह प्रोजेक्ट 12000 करोड़ का है. कुल 53 हिस्सों में प्रोजेक्ट को बांटा गया है. इनमें से 40 पर काम जारी है. पांच इको सेंसेटिव जोन में आते हैं. इससे जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में है. उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही खत्म हो जाएगा. और यह प्रोजेक्ट इसके बाद एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. मैं आपको बता दूं कि यह प्रोजेक्ट एलएसी के करीब है. इसलिए रक्षा से जुड़े लोगों ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है. प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर यह देश के लिए बहुत ही हितकारी होगा.