दिल्ली

delhi

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में नदी-नाले बर्फ में तब्दील

By

Published : Dec 2, 2021, 1:46 PM IST

उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. चमोली जिले के नीती मलारी घाटी में झरने, नाले और तालाब के पानी जम गए हैं. मौसम (Weather in Uttarakhand) में बदलाव के कारण चमोली के निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं. बीते दो दिनों से ठंड और बढ़ गई है, जिसके कारण लोग घरों के अंदर ही कैद होने को मजबूर हैं. यहां सुबह और शाम शीतलहर और बर्फीली हवाएं चल रही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष ठंड ने जल्द दस्तक दे दी है और इस वर्ष ठंड का प्रकोप अधिक महसूस हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details