दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मुंद्रा पोर्ट से बरामद ड्रग्स पर संसद में उठी आवाज, सुनिए सरकार का जवाब

By

Published : Dec 13, 2021, 8:46 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की खेप का मामला भी गूंजा. जिस पर सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि मुंद्रा पोर्ट पर करीब 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी. इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई और तीन हफ्ते के भीतर ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये मामला एनआईए को सौंप दिया था. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 किलो से अधिक हेरोइन के साथ दो अफगानी और एक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी हुई. इस मामले को भी एनआईए को सौंपा गया था. वित्त मंत्री ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और इस पूरे मामले में ध्यान देने वाली बात ये है कि नशे की इतनी बड़ी खेप को डीआरआई ने देश में पहुंचने से पहले ही मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ लिया. इसके लिए डीआरआई इस सदन की सराहना की हकदार है लेकिन यहां सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये खेप अफगानिस्तान से कैसे पहुंची. ये खेप कहीं से भी आ रही हो लेकिन यहां देखना चाहिए कि डीआरआई ने बिना वक्त गंवाए इस खेप को देश में पहुंचने से पहले रोक लिया और अब मामले की जांच एनआईए कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details