अद्भुत कला के धनी हैं नौ साल के ललित, राष्ट्रपति-पीएम समेत कई हस्तियों के बनाए स्केच - ललित नारायण स्वैन
ओडिशा के रहने वाले नौ साल के सोनू अद्भुत प्रतिभा के धनी है. उनका नाम ललित नारायण स्वैन है. विलक्षण प्रतिभा के धनी सोनू अब तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्केच बना चुके हैं. इनके अलावा सोनू ने पद्म विभूषण रामोजी राव की स्केच भी बनाई है. वर्तमान लॉकडाउन ने उन्हें अपनी छिपी हुई कलात्मक प्रतिभा को प्रकट करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया. उन्होंने इंटरनेट से पेंटिंग और ड्राइंग के बारे में कई और बातें सीखीं. इसके साथ ही वह खाना बनाने के भी शौकीन है. उन्हें प्रकृति से भी लगाव है और जानवरों से खासा लगाव रखते है.