सिंघु बॉर्डर : निहंग ने मुर्गा मांगा, नहीं देने पर शख्स की तोड़ दी टांग - नहीं देने पर शख्स की तोड़ दी टांग
हरियाणा के सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर से एक और नया विवाद सामने आया है. आरोप है कि किसान आंदोलन में शामिल निहंग ने एक शख्स से मुर्गे की डिमांड की, जब शख्स ने मुर्गा देने से इनकार कर दिया तो निहंग ने लाठी से पीट-पीटकर उसकी टांग तोड़ दी. घटना गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास सिंघु बॉर्डर की है. पुलिस ने आरोपी निहंग को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित का नाम नवीन है, और करनाल के गगसीना गांव का रहने वाला है. खबर है कि दो दिन पहले की वो निहंगों की जत्थेबंदी में शामिल हुआ था. हालांकि अभी तक पुलिस का इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.