मिसाल : बैलगाड़ी में सवार होकर नवविवाहित जोड़े ने शुरू किया नया जीवन
आधुनिक हो रही तकनीकों और बदलते वक्त के साथ लोग अपने पास अच्छी से अच्छी गाड़ि रखना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग अपवाद भी होते हैं.ऐसा ही एक किस्सा तमिलनाडु का है. इस दक्षिण भारतीय राज्य का एक नवविवाहित युवा जोड़ा परम्पराओं में अटूट भरोसा रखता है. भरोसा और परंपराओं का गर्व ऐसा कि अपनी बारात बैलगाड़ी से भी ले जाने में कोई शर्म नहीं. विमल और कार्तिका ने तमिलनाडु के इरोड जिले में शादी की. गोबिचेट्टीपलायम इलाके में हुई इस शादी में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. शादी में पहुंचे मेहमानों को सैकड़ों साल पुराने सिक्के, विदेशी नोट और हाथ से बनी कलाकृतियां भी देखने का मौका मिला. एक ऐसे समय में जब दुनिया पर्यावरण और इतिहास के संरक्षण के लिए संघर्ष कर रही है, विमल और कार्तिका की शादी मिसाल है.विमल और कार्तिका लोगों को अपनी परंपराओं और इतिहास के साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:01 AM IST