ओवैसी से मिले बिहार में परचम फहराने वाले एआईएमआईएम के पांच विधायक - newly elected Bihar MLAs of AIMIM
बिहार विधानसभा चुनाव में जीते ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पांच विधायक आज हैदराबाद में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से मिले. चुनाव जीतने के बाद हैदराबाद लौटने पर पांचों विधायकों के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि बिहार चुनाव में मिली अप्रत्याशित कामयाबी के बाद पार्टी प्रमुख ओवैसी ने यूपी और बंगाल में विस्तार करने के संकेत दिए हैं. बिहार में एआईएमआईएम का परचम लहराने वाले पांचों विधायकों को ओवैसी ने शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि जिन पांच एआईएमआईएम विधायकों ने जीत हासिल की है उनमें जोकीहाट विधानसभा सीट से जीतने वाले शाहनवाज आलम, कोचाधाम सीट पर इजहार असफी, अमौर से जीतने वाले बिहार एआईएमआईएम प्रमुख, बहादुरगंज सीट से जीतने वाले अंजार नईमी और बायसी सीट से जीतने वाले सैयद रुकनुद्दीन शामिल हैं.