तीस हजारी हिंसा का नया वीडियो आया सामने, दिख रहा भयंकर नजारा - new video of tis hazari police lawyers violent clash
तीस हजारी कोर्ट में बीते 2 नवम्बपर को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वकील की ड्रेस पहने कुछ लोग पुलिस लॉकअप पर पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आगजनी का भयंकर नजारा दिख रहा है. इस वीडियो के अंत में डीसीपी वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचती हैं और हंगामा कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश करती हैं. लेकिन वे लोग लगातार उन्हें धक्का देते हुए पीछे करने लग जाते हैं. बदसलूकी का यह वीडियो आरोपियों के अपराध को साबित करने के लिए काफी माना जा रहा है.