पंजाब : नई तकनीक से किसान बो रहे कपास, होगा मुनाफा - New technique of sowing cotton
पंजाब के बठिंडा में कपास की बोआई शुरू हो गई है. यह विशेष रूप से मालवा क्षेत्र की एक प्रमुख फसल है. यही वजह है कि मालवा क्षेत्र को कपास बेल्ट क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन किसानों को कपास की सही कीमतें नहीं मिल रही है जिसके लिए सरकार और कृषि विभाग निरंतर प्रयास कर रही हैं. वहीं किसान नई कपास तकनीक की मदद से कपास की बोआई कर रहे हैं, जिससे पानी की बचत और अच्छी उपज हो रही है. इस तकनीक के माध्यम से किसान अपनी कपास की फसल को सही दूरी, कम पानी से सिंचाई कर सकते हैं.