इस श्रवण कुमार ने खोज निकाला पिता की समस्या का हल, देखें वीडियो. - machine to save crops from birds
पिता के पसीनों का मोल समझना आसान नहीं होता. हर पिता दिन रात एक कर अपने बच्चों को पालता है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले प्रभाकर ने अपने पिता की विकट परिस्थितियों को न सिर्फ समझा, बल्कि उनका हल भी निकाला. उसने एक ऐसी मशीन तैयार की, जिससे आसानी से खेत में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली चिड़ियों और बंदरों को भगाया जा सके.