चंडीगढ़ पुलिस ने कोरोना से निपटने के लिए निकाली नई तरकीब, देखें वीडियो... - coronavirus in chandigarh
कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. बावजूद इसके कई लोग नियमों को तोड़कर खुद अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रखे हैं. इतना ही नहीं पुलिस के समझाने और रोकने पर भी लोग नहीं मान रहे. हद तो तब हो गई, जब लोग पुलिस से भी बचकर भागने लगे हैं. इन सब से निपटने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एक तरकीब निकाली है. पुलिस ने एक ऐसी छड़ी बनाई है, जो किसी व्यक्ति को बिना छेड़े छह फीट की दूरी से पकड़ सकती है. इस छड़ी को लोकडाउन ब्रेकर नाम दिया गया है. डीजीपी संजय बेनीवाल ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को लोकडाउन ब्रेकर से पकड़ा हुआ है. देखें वीडियो...