आंखों से लाचार लोगों को खुद ब्रेल लिपि सिखाने वाला उपकरण - Annie a self learning Braille device
नई दिल्ली स्थित तकनीकी स्टार्ट-अप थिंकरबेल ने 'एनी' नाम का उपकरण विकसित किया है. कंपनी का कहना है कि ये उपकरण आंखों से लाचार लोगों को खुद ब्रेल लिपि सिखाने वाला दुनिया का पहला उपकरण है. एनी आंखों से लाचार छात्रों को ब्रेल लिपि में पढ़ने, लिखने और टाइप करने में मदद करेगी. इस उपकरण में एक ऑडियो सिस्टम है, जो छात्रों को सीखने के अलग-अलग चरणों के बारे में बताता है. थिंकरबेल के गौरी मालवीय ने बताया कि हमारा मोटो है टेक फॉर गुड है. एनी को बनाने का कारण ये था कि हम चाहते थे कि जो ब्रेल लिटरेसी रेट में सुधार आये जो भारत में बहुत कम है. एनी का इस्तेमाल देश भर के 18 राज्यों में किया जा रहा है. स्मार्ट क्लास करने वाले छात्रों का कहना है कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है.