RT-PCR टेस्ट के नतीजे 20 फीसदी तक गलत! - टेस्ट के नतीजे
कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब नई समस्या सामने आ रही है. कुछ लोग कह रहे हैं RT-PCR टेस्ट में कोरोना वायरस डिटेक्ट नहीं हो रहा है. लेकिन केंद्र इससे इनकार करता है. केंद्र का कहना है कोरोना का नया म्यूटेंट RT-PCR टेस्ट को चकमा नहीं दे सकता है. संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के सभी लक्षण हैं, लेकिन RT-PCR जांच में वो निगेटिव पाया जा रहा है. कई ऐसे मामले सामने आए जहां किसी व्यक्ति को अपनी तबीयत ठीक नहीं लगी. इसके बाद जांच कराई और रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ लक्षण दिखाई दिए और फिर जांच हुई तो संक्रमित पाए गए. यानी RT-PCR जांच का रिजल्ट पॉजिटिव आया. कई डॉक्टर्स ये भी सलाह दे रहे हैं कि एक बार रिजल्ट आने के बाद भी दोबारा जांच करा लें. यानि कोविड का नया स्टेन RT-PCR टेस्ट को भी धोखा दे सकता है. कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि RT-PCR टेस्ट के नतीजे 20 फीसदी तक गलत साबित हो रहे हैं. यानी हर 5 में से एक व्यक्ति का टेस्ट रिज़ल्ट सही नहीं है. कई राज्यो में ऐसे मरीज मिल रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं लेकिन टेस्ट बार-बार निगेटिव आ रहा है.