दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

राजस्थान : देश की सबसे छोटी बेटी ने दी कोरोनो को मात - Corona in new born baby

By

Published : May 8, 2020, 8:44 PM IST

कोरोना वायरस से संक्रमित देश की सबसे छोटी बेटी ने इस महामारी पर जीत हासिल कर ली है. लगातार दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इस बच्ची को राजस्थान में स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल से छुट्टी देकर परिजनों को सौंप दिया. इस मासूम के स्वस्थ होकर लौटने पर परिजनों के साथ ही डॉक्टर्स और अन्य चिकित्साकर्मियों ने भी खुशी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार बासनी गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया तो उसकी गर्भवती पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया और उसे राजकीय जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया. जहां महिला ने 15 अप्रैल को इस बच्ची को जन्म दिया था. जिसके अगले दिन रिपोर्ट आई, तो इस महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इस पर 16 अप्रैल के ही एक दिन की नवजात बच्ची का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को आई तो यह बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details