लॉकडाउन में 'हिमाचली फूड' की डिलीवरी शुरू कर बनाई पहचान - नोएडा लॉकडाउन में गृहिणी से बनीं व्यवसाई
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत लगातार महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को आप तक पहुंचा रहा है. ऐसी ही एक महिला हैं नीतिका, जिन्होंने नोएडा में घर से ही 'हिमाचली फूड' की डिलीवरी शुरू की. लॉकडाउन के दौरान उनका पैशन सिर चढ़कर बोला और हिमाचली फूड का स्वाद लोगों की जुबां पर ऐसा चढ़ा कि देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी जायके की तारीफ हुई.