धरती का पानी पी रहा आकाश, यह वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे अंगुली - hindi news
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के वनांचल कुसमी के दूरस्थ भुइमाण में प्रकृति का एक हैरान कर देने वाला दुर्लभ नजारा देखने को मिला. जन्माष्टमी के दिन शाम के वक्त तेज आंधी के दौरान भुइमाण के पास स्थित देवरी बांध (तालाब) से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा, तकरीबन 10 से 15 मिनट तक यह प्रकृति का अद्भुत नजारा चलता रहा. ये दृश्य देखने के बाद ग्रामीणों में उत्साह के साथ भय भी देखने को मिला.