झारखंड में सरहुल की धूम, मांदर की थाप पर राज्यपाल और सीएम समेत झूमा झारखंड - राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
रांची: पूरे झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम रही. आम हो या खास सभी सरहुल के रंग में रंगी दिखे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सरहुल में मांदर की थाप पर लोगों के साथ थिरकते दिखे. उन्होंने परंपरागत ढंग से त्यौहार मनाया. सरहुल प्रकृति के प्रेम का त्यौहार है. झारखंड के लोग इसे विकास का भी त्यौहार मानते हैं. प्रकृति के इस पर्व में पुजारी या पाहन कुछ दिनों के लिए उपवास करता है. इसके बाद वह सुबह नहा कर कच्चे धागे से बनी नई धोती पहनता है और पिछली शाम मिट्टी के बर्तन में रखे गए पानी के स्तर को देखता है और बारिश के बारे में भविष्यवाणी करता है. इस बार पाहन ने झारखंड में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया है.