नासिक के सिद्धिविनायक का अनोखा रूप, 21 किलो चंदन और 51 किलो मोगरे से सजी प्रतिमा - ganesh idol sandalwood decoration
गर्मी के प्रकोप से केवल इंसान ही नहीं, बल्कि भगवान भी निजात पाना चाहते हैं. इसलिए तो महाराष्ट्र के भगवान सिद्धिविनायक को चंदन का लेप और मोगरे की पंखुड़ियों से सजाया गया है. नासिक स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा को 21 किलो चंदन और 51 किलो मोगरे से सजा गया है, ताकि उन्हें गर्मी की तपिश से राहत मिल सके. दरअसल, हर साल गर्मी के मौसम में गणेश भगवान को चंदन का लेप लगाया जाता है. इस साल भी करंजा गणेशोत्सव मंडल की ओर से गणेश प्रतिमा पर चंदन का लेग लगाया गया है, जिसके लिए 21 किलो चंदन पाउडर का इस्तेमाल किया गया. साथ ही 51 किलो मोगरा और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रतिमा को सजाई गई. बप्पा के इस मनमोहक रूप को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. चंदन के लेप और मोगरे की सजावट से उनका यह रूप अत्यंत मनोहारी है. मंदिर में बेहद खुशनुमा माहौल बन गया है. चंदन और मोगरे की महक मंदिर के चारों हर महक रही है.