वीडियो देखें जब अपराधी का पीछा कर रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आया स्कूली छात्र - bolero hits school boy in mandi
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक स्कूली छात्र तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्र सड़क पार कर रहा है और इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाचा है. ये वीडियो मंडी के समखेतर मोहल्ले का है, जहां नोरकोटिक्स विभाग की टीम के वाहन की चपेट में ये छात्र आ गया. इस हादसे में छात्र को चोटें आई हैं जिसके बाद उसे इलाज के लिए नेरचौक अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक नारकोटिक्स की टीम नाका तोड़कर भाग रहे एक अपराधी का पीछा कर रही थी और इसी दौरान समखेतर मोहल्ले के पास नारकोटिक्स टीम की बोलेरो गाड़ी की चपेट में स्कूल का छात्र आ गया. पुलिस के मुताबिक घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर है, मंडी पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST