नांगल रेप मर्डर केस :मृतका के अवशेषों का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार - nangal crematorium
दिल्ली के नांगल श्मशान घाट में रेप के बाद हत्या मामले में मृत पीड़ित नाबालिग लड़की के अवशेषों का अंतिम संस्कारकर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह अंत्येष्टि परिजनों की सहमति और मौजूदगी में की गई. वहीं दाह संस्कार के वक्त पुलिस बल भी नांगल श्मशान घाट में मौजूद रहा. डीसीपी साउथ वेस्ट इंग्लिश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के अवशेषों के दाह संस्कार के दौरान लड़की के माता-पिता सहित आसपास के करीब 20 लोग मौजूद थे, जिन्हें विश्वास में लेकर यह अंतिम संस्कार करवाया गया. डीसीपी साउथ वेस्ट इंग्लिश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची के बॉडी के अवशेष को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से लाया गए थे और फिर ओल्ड नागणेची श्मशान घाट मेंअंतिम संस्कार किया गया. बीते कई दिनों से श्मशान घाट के पास लड़की के परिजन और स्थानीय लोग धरना दे रहे थे, जिसके मद्देनजर कोई अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए दाह संस्कार के दौरान श्मशान घाट के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. जानकारी के मुताबिक, दाह संस्कार के वक्त कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन लड़की के परिजनों के मना करने पर सभी वापस धरना स्थल से लौट गए. दाह संस्कार के बाद लड़की के परिजनों को स्थानीय बीट स्टाफ के साथ वापस उनके घर तक छोड़ गया.