Watch Video : शौचालय को साफ करने सांसद ने पानी डाला, अस्पताल के डीन ने की सफाई - MP Hemant Patil
Published : Oct 3, 2023, 5:09 PM IST
महाराष्ट्र के नादेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है. इसी क्रम में शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) हेमंत पाटिल ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण में हर तरफ गंदगी को देखा. इस पर सांसद हेमंत पाटिल ने अस्पताल के अधिकारियों से शौचालय साफ करने के लिए कहा. साथ ही सांसद ने कहा कि वे अपनी मांग पर कायम हैं कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से मरीजों की मौत हुई है. इसलिए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं सांसद हेमंत पाटिल ने अस्पताल के शौचालय को साफ कराने के लिए पाइप से पानी डाला जबकि डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे शौचालय साफ करने का काम किया.