Snowfall in Gangotri: देखें गंगोत्री धाम में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा - Namami Gange Project tweeted the video of Gangotri Dham
नमामि गंगे प्रोजेक्ट ने अपने ट्विटर पर गंगोत्री का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर से ढ़ंका नजर आ रहा है. वीडियो में धाम में बर्फबारी होती दिखाई दे रही है. साथ ही अपने उद्गम स्थल गंगोत्री में निर्मल, अविरल, स्वच्छ व नैसर्गिक स्वरूप में बहती गंगा भी दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो 13 जनवरी 2022 का हैं.